अमर सिंह के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक

फिल्म और संगीत उद्योग की मशहूर हस्तियों ने दिग्गज नेता अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह का शनिवार दोपहर 64 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद सिंगापुर में निधन हो गया। अनिल कपूर ने अमर सिंह को 'दोस्तों का दोस्त' कहा है।

अनिल कपूर ने ट्वीट किया, 'अमर सिंह जी दोस्तों के दोस्त थे, जब भी आपको उनकी जरूरत होती वह वहां होते थे। उन्हें मिस किया जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।'

गायक अदनान सामी ने ट्विटर पर लिखा, 'अमर सिंह जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले।' 

एक जमाने में अमर सिंह के करीबी रहे अमिताभ बच्चन ने भी अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि उन्होंने इसके साथ कुछ लिखा नहीं है। मगर सभी यूजर्स को लग रहा है अमिताभ का सिर झुकाए हुए ये पोस्ट अमर सिंह के लिए ही है।

अमर सिंह के निधन पर दुख जताते हुए गीतकार मनोज मुन्तसिर ने लिखा, 'अमर सिंह जी मुझे अभी भी याद है कि जब हम IIFA 2018 के लिए बैंकॉक के लिए उड़ान भर रहे थे, तो संयोग से हम साथ में बैठे थे. हमने सिनेमा, कविता के बारे में बहुत कुछ बात की, लेकिन राजनीतिक कुछ भी नहीं। आपको याद रखूंगा।'

अमर सिंह के बारे में यह कहा जाता था कि वह राजनीति, फिल्म और बिजनेस का कॉकटेल हैं। समाजवादी पार्टी में रहते उन्होंने इसे सिद्ध भी किया। बता दें, अमर सिंह का सिंगापुर में उपचार के दौरान शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने 2011 में किडनी का प्रतिरोपण कराया था और लंबे समय से अस्वस्थ थे। अमर सिंह का पार्थिव शरीर विशेष विमान से सिंगापुर से दिल्ली दोपहर 3.30 बजे तक पहुंचेगा। सिंगापुर में जब अमर सिंह का निधन हुआ, उस वक्त उनकी पत्नी और दोनों बेटियां मौजूद थीं।

प्रकाशित तारीख : 2020-08-02 14:52:50

प्रतिकृया दिनुहोस्