महिंदा राजपक्षे चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने

महिंदा राजपक्षे चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बन गए हैं। रविवार को राजधानी कोलम्बो के ऐतिहासिक राजामहा विचार्या बौद्ध मंदिर में 74 साल के महिंदा ने शपथ ग्रहण की। महिंदा को शपथ उनसे तीन साल छोटे भाई और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने दिलाई।

वैसे, महिंदा खुद भी पहले राष्ट्रपति रह चुके हैं। शपथ के बाद राष्ट्रपति गोतबाया ने अपने प्रधानमंत्री भाई के चरण स्पर्श भी किए। फिर दोनों गले मिले। श्रीलंका में पांच अगस्त को संसदीय चुनाव हुए थे।

राजपक्षे भाइयों की एसएलपीपी ने 225 में से 145 सीटें जीतीं। उनकी सहयोगी पार्टियों ने पांच सीटें हासिल कीं।

प्रकाशित तारीख : 2020-08-09 16:27:42

प्रतिकृया दिनुहोस्