नेपाली जमीन पर चीन के कब्‍जे का खुलासा करने वाले पत्रकार की रहस्‍यमय परिस्थिति में मौत

 

नेपाल की जमीन पर चीन के कब्‍जे का खुलासा करने वाले वरिष्‍ठ नेपाली पत्रकार बलराम बनिया की रहस्‍यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। बलराम बनिया नेपाली अखबार कांतिपुर डेली में सहायक संपादक थे। वह गत 10 अगस्‍त को रहस्‍यमय तरीके से लापता हो गए थे और बाद में 12 अगस्‍त को उनका शव नदी के किनारे मिला था। उन्‍होंने जून महीने में नेपाल के रुई गांव में चीन के कब्‍जे की खबर दी थी।

बलराम बनिया की मौत के बाद नेपाल प्रेस यूनियन ने सरकार ने इस हत्‍याकांड की गहराई से जांच की मांग की है। यूनियन के महासचिव अजय बाबू शिवकोटि ने कहा कि इस घटना की व्‍यापक जांच होनी चाहिए ताकि सच जनता के सामने आए। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह दुर्घटना है, आत्‍महत्‍या या मर्डर है। बनिया के चेहरे पर चोट के काफी ज्‍यादा निशान थे।
 

प्रकाशित तारीख : 2020-08-14 14:20:30

प्रतिकृया दिनुहोस्