पूर्व क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 73 वर्ष के थे।

11 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।

शनिवार को उनकी दोनों किडनीयां ख़राब होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।  

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के नौगांव सीट से विधायक थे। 2017 विधानसभा चुनाव में जीत के बाद यूपी में बनी भाजपा सरकार में उन्हें होम गार्ड, खेल और युवा मंत्री बनाया गया। ज्ञात हो कि चेतन चौहान यूपी के दुसरे मंत्री हैं जिनकी मौत कोरोना वायरस से हुई है।

इसके पहले कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की भी कोरोना वायरस से मृत्यु हो चुकी है।

प्रकाशित तारीख : 2020-08-16 21:20:56

प्रतिकृया दिनुहोस्