24 कार्यकर्ताओं ने सपा को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव और प्रवक्ता शीतल प्रसाद शर्मा ने लगभग 2 दर्जन साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिकता सदस्य ली है। 

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा नेता शीतल प्रसाद शर्मा ने कहा कि मान्यवर कांशीराम के सपने एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के नीति और सिद्धांत कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर देश के गरीब शोषित किसान मजदूर वर्ग का सबसे ज्यादा भला होगा।

सदस्यता कार्यक्रम के मौके पर शीतल प्रसाद शर्मा ने बताया कि पिछले 25 वर्ष से समाजवादी पार्टी में काम करने वाले आज बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुमन सिंह द्वारा पार्टी की सदस्यता दी गई।

जबकि समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा समाजवादी पार्टी भरतपुर शहर अध्यक्ष गोपाल गणेशिया, समाजवादी पार्टी महिला पार्टी की जिला अध्यक्ष चंचल अग्रवाल समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य पूरन सिंह सिनसिनवार, अनिल कुमार शर्मा, पंडित मनोहर लाल शर्मा, पंडित लालचंद शर्मा, पंडित महेश चंद गांवड़ी, पूरन सिंह पटेल गावड़ी, सहित कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बहुजन समाजवादी पार्टी के जॉन प्रभारी हरि सिंह तेंगुरिया एवं मोहनलाल गुर्जर द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के पार्षद मोती सिंह ,गोविंद सिंह, सुरेश धर्मपुरा ,एडवोकेट राजेंद्र सोना, एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चरण सिंह दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष मूलचंद उसराना, वीर सिंह, जगन सिंह ,मूलचंद, चरण सिंह, अतर सिंह प्रेम सिंह ,अंबेश, विद्यारानी बदन सिंह, गोपाल सिंह ,सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रभारी रामकिशोर एवं संचालन बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता अतर सिंह पगारिया द्वारा किया गया।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-08 23:05:13

प्रतिकृया दिनुहोस्