मिरा–भाईंदर के शिवसैनिको और पदाधिकारियों ने शहर के सदकों पर किया खड्डा भरो आंदोलन

मिरा–भाईंदर महानगरपालिका का वांधकाम विभाग में भ्रष्ट कारोबार के चलते शहर की सडके और गटर निम्र स्तर के बने हुए है। शहर में बारिस के कारण जगह–जगह सडको पर खड्डे बन गए है। वह स्थिति भ्रष्टाचार के कारण हर साल बनी रहती है। जनता और वहन चालकइस कारण भारी तकलीफ उठाते है। 

इस साल गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर शहर के सडकों के खड्डो को भरा नहीं गया है, उसकी हालत खस्ता ओर दयनीय है। १ सितंबर के दिन गणेश विसर्जन होने के कारण मिरा–भाईंदर शहर की जनता को गणेश विसर्जन के दौरान खड्डो के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड सकता है, लेकिन मिरा–भाईंदर मनपा इस समस्या को लेकर गंभीर नही है।

इसलिए मनपा प्रशासन व अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की और आकर्षित करने लिए मिरा–भाईंदर शिवसेना के सभी नगरसेवक, जिल्हा प्रमुख, जिल्हा संघटक, उपजिल्हा प्रमुख, उपजिल्हा संघटक, शहर प्रमुख, शहर संघटक, विभाग प्रमुख, विभाग संघटक, उपविभाग प्रमुख, उपविभाग संघटक, शाखा प्रमुख, शाखा संघटक, युवासेना, वाहुतक सेना, ग्राहक संरक्षक कक्ष इन सभी लोगों ने मिरा–भाईंदर शहर में खड्डों के गड्डों को भरने का अनोखा आंदोलन किया।

इस आंदोलन के आयोजना प्रभाकर म्हात्रे (जिल्हा प्रमुख मिरा भाईंदर), सौ.खेहल सावंत (जिल्हा संघटक मरिा भाईंदर), विक्रम प्रताप सिंग (१४५–विधानसभा क्षेत्र प्रमुख), संजय नलावडे (१४६–ओवला माजिवडा विधानसभा क्षेत्र प्रमुख), व मुस्तफा (सिफन) वनारा (उपशहरप्रमुख) तथा अनेक शिवशैनिक व पदाधिकारियों ने बढचढकर  हिस्सा लिया।

शिवसेना के विधायक मा.प्रताप सरनाईक ने इस आंदोलन के दौरान सत्ताधारी व मिरा–भाईंदर मनपा अधिकारियों को यह चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द सडकों को मरम्मत व खड्डों को नही भरा गया तो आने वाले समय में शिवसैनिक अपने–अपने विभागों में इसी तरह के उग्रआंदोलन गरेंगे।

न्यूज स्रोत – मुस्तफा सिफन वनारा (उपशहरप्रमुख) - राजेन्द्रसिंह थलारी (शाखाप्रमुख)

प्रकाशित तारीख : 2020-08-30 19:03:30

प्रतिकृया दिनुहोस्