लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों के बीच फिर झड़प

File Photo

सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने बयान जारी किया कि “29/30 अगस्त की रात को, पीएलए के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक व्यस्तताओं के दौरान आने वाली पिछली सर्वसम्मति का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए उत्तेजक सैन्य आंदोलनों को अंजाम दिया।”

उन्होंने आगे कहा कि “भारतीय सैनिकों ने दक्षिणी बैंक ऑफ पैंगॉन्ग त्सो झील पर इस पीएलए गतिविधि को पहले से ही भाप लिया था और इसके लिए तैयार थे। भारतीय सेना ने सभी सावधानियों के साथ मजबूती से अपनी जगह ले ली है जैसे चीन के एकतरफा इरादों को विफल किया जा सके।”

प्रकाशित तारीख : 2020-08-31 12:03:11

प्रतिकृया दिनुहोस्