देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 69 हजार नए मामले, 819 की मौत

देश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। अमेरिका, ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या और मौत का आंकड़ा घटा है। लेकिन भारत में जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से फैलता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 69,921 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 819 लोगों की जान चली गई है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 36,91,167 हो गई है। इसमें 7,85,996 एक्टिव केस हैं, 28,39,883 ठीक हो गए हैं और कुल 65,288 लोगों की मौत हो गयी है। संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।

इससे पहले देश में 29 अगस्त को रिकॉर्ड 78,761 मामले दर्ज किए गए थे। बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि बिना नियंत्रण के सबकुछ खोलना आपका को दावत देना है।

प्रकाशित तारीख : 2020-09-01 11:04:44

प्रतिकृया दिनुहोस्