सोमवार को मुख्यमंत्री ठाकरे का सोलापुर दौरा

राज्य में भारी बारिश के कारण मराठवाड़ा सहित कई जिलों में हुए किसानों के फसल के नुकसान को लेकर 19 अक्टूबर सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोलापुर जिले का दौरा करेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी गई। सोमवार को एक दिवसीय सोलापुर जिले बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री ठाकरे बाढ़ से पीड़ित किसानों से मुलाकात कर जिले के हालात का जायजा लेंगे।

सोमवार को मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे सोलापुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जिसके बाद सांगवी खुर्द में सुबह 11 बजे प्राकृतिक आपदा को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा करेंगे और जनता और किसानों के हुए मकानों के नुकसान का जायजा लेंगे। उसके बाद सीएम संगवी पुल के लिए प्रस्थान और बोरी नदी और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अक्कलकोट शहर हत्ती झील, उमरग तालाब उसके बाद भारी बारिश के कारण अक्कलकोट और रामपुरा में घरों और फसलों के हुए नुकसान को लेकर बाढ़ की स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और जिले का दौरा कर शाम तक मुंबई वापसी करेंगे।

प्रकाशित तारीख : 2020-10-18 08:09:00

प्रतिकृया दिनुहोस्