इलेक्शन कमीशन को चिढ़ाती तस्वीरें खुद नेता शेयर कर रहे, चुनावी रैलियों में मास्क-सैनिटाइजर तो दूर लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले

बिहार में कोरोना के बीच चुनाव हो रहे हैं। चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने जो गाइडलाइन जारी की थी, उसे साइडलाइन कर संक्रमण का खतरा बढ़ाया जा रहा है। ये हम नहीं खुद चुनाव प्रचार में लगे नेताओं द्वारा सोशल मीडिया में शेयर की जा रही तस्वीरें बता रही हैं। भास्कर कुछ ऐसी ही ऐसी तस्वीरें आपके सामने ला रहा है। हमने यह फोटोज नेताओं के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ही ली हैं। भास्कर सवाल खड़ा करता है कि क्या ये तस्वीरें इलेक्शन कमीशन को नहीं दिख रहीं। कोरोना काल के चुनाव में नेताओं की मनमानी और जिम्मेदारों की चुप्पी की यह खास रिपोर्ट...

पूर्व से लेकर वर्तमान डिप्टी सीएम तक नहीं मान रहे गाइडलाइन
भास्कर ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सांसद राजीव प्रताप रूडी, पूर्व सांसद पप्पू यादव और श्रेयसी सिंह सहित 10 नेताओं के उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खंगालकर आपके सामने ला रहा है। चुनाव आयोग के साथ आम जनता यह तय करे कि चुनाव मैदान से विधानसभा जाकर जनता की लड़ाई का दावा करने वाले कोरोना महामारी से लड़ने को कितना तैयार हैं। तस्वीर और नेताओं का काम आपके सामने तस्वीरों में है।

प्रकाशित तारीख : 2020-10-19 14:19:00

प्रतिकृया दिनुहोस्