प्याज व्यापारियों की भंडारण सीमा बढ़ाई जाए: ठाकरे

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय ग्राहक संरक्षण खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर मांग की है कि कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में किसानों से सीधे प्याज खरीदने वाले व्यापारियों के लिए प्याज का स्टाक रखने की सीमा 25 से बढ़ाकर 1500 मैट्रिक टन की जाए। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के 29 दिसंबर को जारी निर्देश में एपीएमसी में प्याज खरीदी की तिथि से ग्रेडिंग/ पैकेजिंग के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। यह समय सीमा बेहद कम है और इसे बढ़ाकर 7 दिन किया जाए। केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर को आवश्यक वस्तु अधिनियम नियंत्रण के आदेश में संशोधन करते हुए थोक प्याज व्यापारियों के लिए 25 मीट्रिक टन और खुदरा व्यापारियों के लिए केवल 2 मीट्रिक टन प्याज भंडारण की सीमा तय कर दी थी। इसलिए, प्याज उत्पादकों और व्यापारियों दोनों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

100 लाख मैट्रिक टन उत्पादन का अनुमान

मुख्यमंत्री ने पत्र मे कहा कि रबी के सीजन में प्याज उत्पादन में महाराष्ट्र अग्रणी राज्य है। देश के कुल उत्पादन का एक तिहाई महाराष्ट्र में होता है। देश के कुल प्याज निर्यात में महाराष्ट्र का हिस्सा 80 प्रतिशत है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले रबी सीजन के मुकाबले प्याज का उत्पादन का क्षेत्र बढ़ गया है और तकरीबन 100 लाख मीट्रिक टन के उत्पादन का अनुमान है।

 

प्रकाशित तारीख : 2020-11-01 15:16:00

प्रतिकृया दिनुहोस्