आबकारी मंत्री की मौजूदगी में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न

जिला योजना समिति वर्ष 2020 -21  की बैठक आबकारी मंत्री जिला प्रभारी रामनरेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में आबकारी मंत्री ने जिला योजना समिति के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज जो जिला योजना प्रस्तावित थी वह फतेहपुर के विकास के लिए अनुमोदित की गई है। इस योजना से जनपद का विकास होगा और प्रदेश सरकार के अंत्योदय का सपना साकार होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनपद के उत्थान के लिए पुनः प्रयास करना होगा जो धनराशि अनुमोदित की गई है कि सापेक्ष मिलेगी उसका सदुपयोग करके विकास कार्यों में लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि जनपद फतेहपुर के सहयोग के लिए अधिकारी के रूप में नहीं आता, मेरा उद्देश्य है कि जनपद विकास के रास्ते पर चले और अच्छी पहचान बनाए। हमने एक अच्छी जिला योजना का प्रस्तुतीकरण किया है। जिसमें जनपद का चौमुखी विकास होगा। जिसमें 32लाख लघु एवं सीमांत कृषकों को सहायता 1.01 लाख, पशुपालन 260 . 13 लाख,दुग्ध विकास 2 15.16 लाख, सहकारिता106.09 लाख, वन 374 .43लाख, ग्राम विकास 13 00.85 लाख, सामुदायिक विकास( ग्राम विकास 50.लाख, मनरेगा योजना 15166.77लाख, पंचायती राज 87.30लाख, राजकीय लघु सिंचाई 315.39 लाख,निजी लघु सिंचाई 2644.60लाख,अतिरिक्त उर्जा स्रोत 94.66 लाख, खादी ग्रामोद्योग 06लाख लाख ,रेशम उद्योग 06.50 लाख,सडट एवं पुल निर्माण 3106.26 लाख,पर्यावरण 02 लाख ,पर्यटन 100 लाख, प्राथमिक शिक्षा 1224 . 21 लाख,माध्यमिक शिक्षा 212लाख, खेलकूद 145लाख,प्राविधिक शिक्षा 25 लाख, प्रादेशिक विकास दल 03.82 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा 493.72 लाख, आयुर्वेदिक  59.10लाख,परिवार कल्याण 800 लाख, यूनानी 37.05 लाख, होम्योपैथिक चिकित्सा 124.95 लाख, ग्रामीण स्वच्छता 240 लाख,ग्रामीण आवास 7800 लाख,नगर विकास 628. 40 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण 319 लाख ,पिछड़ा जाति कल्याण 397.03 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण 100.12 लाख, समाज कल्याण सामान्य जाति 123 लाख ,सेवा योजना 0 1.28 लाख,शिल्पकार प्रशिक्षण 318.72 लाख,समाज कल्याण 1483 लाख, दिव्यांग सशक्तिकरण 127.40 लाख, एवं महिला कल्याण 180 लाख, कुल 4671.00 लाख के परिव्यय को सर्वसंम्मति से योजना समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।

जिला अधिकारी संजीव सिंह ने संजीव कहां की योजना जो प्रस्तावित थी, उसका प्रभारी मंत्री एवं समिति के सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया है। बैठक में जो भी समस्याएं आई हैं, अधिकारीगण त्वरित कार्रवाई करके समस्याओं को निराकरण करते हुए जनप्रतिनिधियों को भी सूचित करें ।मंत्री जी व समिति के सदस्यों द्वारा  बहुमूल्य समय देने पर उन्होंने आभार प्रकट किया।

बैठक में खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर निवेदिता सिंह, सदर विधायक विक्रम सिंह, विधायक साहअयाह विकास गुप्ता, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल करण सिंह,  पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, जिला मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला विकास अधिकारी रमेशचंद्र, पीडी ए के निगम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी योगेंद्र यादव, जिला सूचना अधिकारी आर एस वर्मा ,अधिशासी अभियंता विद्युत पीडब्ल्यूडी, जल निगम एवं जिला योजना समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-11 10:15:58

प्रतिकृया दिनुहोस्