ब्रिटिश प्रधानमंत्री की चेतावनी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना के टीके को लेकर अति उत्साही होने के प्रति चेतावनी दी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फाइजर/बायोएनटेक टीके के नतीजों का सतर्कतापूर्वक स्वागत किया। साथ ही लोगों को चेतावनी दी कि इस खबर पर एक समाधान के तौर पर भरोसा न करें क्योंकि यह अब भी बेहद शुरुआती चरण में हैं।

यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान सोमवार को जॉनसन ने ब्रिटिश लोगों से अनुरोध किया कि अपने संकल्प को ढीला मत पड़ने दें, क्योंकि यह बेहद शुरुआती दिन हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि ब्रिटेन ने फाइजर के टीके की चार करोड़ खुराक के लिए पहले ही ऑर्डर दिया है, जो प्र त्ये क व्यक्ति को दो खुराक की जरूरत के मुताबिक करीब एक तिहाई ब्रिटिश आबादी के लिये पर्याप्त होगी।

बोरिस जॉनसन ने कहा, 'फाइजर/ बायोएनटेक टीके का 40 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों पर परीक्षण हुआ है। अंतरिम नतीजों से संकेत मिलता है कि यह वायरस से लोगों की सुरक्षा में 90 प्रतिशत कारगर है। 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-11-11 08:09:00

प्रतिकृया दिनुहोस्