सहयोग के लिए PM मोदी को धन्यवाद'

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम एनडीए के लिहाज से अच्छे रहे हैं, लेकिन इस बार जेडीयू को काफी नुकसान हुआ है. इसके बाद भी एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से सरकार बनाने का बहुमत पार कर लिया है। इस बीच बिहार में नई सरकार बनने की कवायद भी तेज हो गई है। वहीं, महागठबंधन से जोरदार टक्कर के बाद मिली जीत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्य की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। 

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमा ने लिखा,' जनता मालिक है। उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम मोदी को मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं। गौरतलब है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन को 125 सीटें हासिल हुईं हैं। जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। सभी दलों में सफलता का प्रतिशत सबसे अच्छा भाजपा का रहा, जिसने 110 सीटों पर चुनाव लड़कर 73 सीटों पर जीत दर्ज की सहयोगी वीआईपी और हम (एस) ने चार-चार सीटों पर जीत दर्ज की हैं। 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-11-12 07:19:00

प्रतिकृया दिनुहोस्