चीन की हरकतें रोकने में नौसेना ने निभाई अहम भूमिका

भारतीय नौसेना के वाइस एडिमरल अनिल कुमार चावला ने बुधवार को भारत- चीन विवाद के बीच नौसेना की भूमिका पर बात की। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच जब सीमा विवाद चरम पर था, तब हिंद महासागर में चीनी नौसेना की ओर से की जाने वाली हरकतों को रोकने में भारतीय नौसेना ने अहम योगदान दिया। वाइस एडमिरल ने कोच्चि में एक प्रेसवार्ता में कहा कि भारतीय नौसेना ने उस समय हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की पीएलए नौसेना की किसी भी हरकत का निवारण सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि उनके पास साफ संदेश पहुंचा होगा कि न तो जमीन पर और न ही समुद्र में हमसे उलझने की कोशिश न करें।' 

इस सवाल पर कि क्षेत्र में मित्र पड़ोसियों और अन्य नौसेनाओं की मौजूदगी को लेकर भारत चौकन्ना है और सहयोग कर रहा है, चावला ने कहा, 'इसका उत्तर बहुत आसान है। हम बहुत मजबूत हैं। मुझे नहीं लगता हि कोई भी समुद्र में भारत के खिलाफ कोई हरकत करेगा। हम अपनी क्षमताओं में और इजाफा कर रहे हैं।' 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-03 08:51:00

प्रतिकृया दिनुहोस्