किसान आंदोलन की सच्चाई देश तक पहुंचाने की कवायद तेज, मोदी ने कहा- कृषि कानून किसानों की बदलेंगे दशा

दैनिक जागरण

नई दिल्‍ली

पिछले एक पखवाड़े से समझौते की राह निकालने की कोशिशों को नजरअंदाज कर किसान संगठनों ने अब तक वार्ता का दरवाजा बंद किए रखा है। ऐसे में सरकार में शीर्ष स्तर से अब पूरे देश को पूरी सच्चाई बताने का अभियान तेज हो गया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार दोहराते रहे हैं कि तीनों कृषि कानून किसानों की दशा बदलेंगे। वहीं शुक्रवार को उन्होंने किसानों से वार्ता कर रहे दो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल के प्रेसवार्ता को ट्वीट किया और सभी से आग्रह किया कि उसे देखें।

किसानों की हर आशंका को खत्म करने की तैयारी

इस वीडियो में कृषि मंत्री तोमर ने पूरे घटनाक्रम को सामने रखा और यह बताया कि किसानों की हर आशंका को खत्म करने की भी तैयारी हो गई है। किसानों को बता भी दिया गया है, लेकिन अब तक वह वार्ता के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं।

प्रकाशित तारीख : 2020-12-11 20:28:00

प्रतिकृया दिनुहोस्