अपनों से लड़ती कांग्रेस आप से कैसे लड़ती

झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों के जनादेश से जहां कांग्रेस की कहानी को आधार मिला था, वहीं दिल्ली के नतीजे से देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे समय जब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत ठीक नहीं है और वह मार्च के अंत तक उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने के लिए कह चुकी हैं, कांग्रेस अंधेरे में भटकती दिख रही है।

राहुल गांधी से उम्र में महज दो वर्ष बड़े अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए कड़ी चुनौती पेश की है। तुलना उचित नहीं है, लेकिन अभी प्रासांगिक है। राहुल (19, जून, 1970) और केजरीवाल (16 अगस्त, 1968) के बीच सिर्फ उम्र का मामला नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी के नेता की शहरी अपील और नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह की जोड़ी को लगातार दो बार परास्त करने की उनकी क्षमता भी एक बड़ा कारक है। पिछले एक पखवाड़े के दौरान कांग्रेस के अनेक नेताओं और उनके समर्थकों को सीएए के विरोध और समर्थन के विवाद से बच निकलने की केजरीवाल की क्षमता और अमीर, गरीब, महिला तथा युवाओं को समान रूप से रिझाने के उनके कौशल के बारे में बात करते सुना गया।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-14 00:30:29

प्रतिकृया दिनुहोस्