बंगाल में कश्मीर से भी बुरे हालात

पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीति अब और ज्यादा गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी आज चुनाव आयोग के पास पहुंची है। भाजपा ने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 15 को लागू करने का आग्रह किया है।

प्रदेश में राजनीतिक हिंसा को रोकने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग से यह मांग की है। राज्यमें हो रही राजनीतिक हिंसा को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग को दो पेज का ज्ञापन सौंपा है। इसमें यह भी कहा गया कि राज्यके हालात कश्मीर से भी ज्यादा खराब हैं।

यहां कभी भी किसी भी नेता पर हमला हो सकता है। चुनाव आयोग को सौंपे गए ज्ञापन पत्र में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डाके काफिले पर हमले समेतकई अन्य घटनाओं को शामिल किया गया है। बंगाल भाजपा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता को जल्दही लागू किया जाए। भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ताके नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कानून व्यवस्था की स्थिति और राजनीतिक पूर्वाग्रहका हवाला देते हुए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए राज्यमें जल्द ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के तैनाती की भी मांग की है। 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-16 07:25:00

प्रतिकृया दिनुहोस्