कोरोना टेस्ट और भी सस्ता

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अधिक से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। टेस्ट को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना टेस्ट की दर को 200 रुपए कम करने का निर्णय लिया है, ताकि और परीक्षण किए जा सकें। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि अब किसी भी निजी प्रयोगशाला में कोरोना का टेस्ट केवल 780 रुपए में किया जा सकता है। सरकार के इस फैसले से राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

मार्च महीने में कोरोना का प्रकोप शुरू हुआ, तो निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना परीक्षण की दर 4,500 रुपए निर्धारित की गई थी। उस समय तो कोरोना टेस्ट के नाम पर लूट खसोट मची थी। कोरोना टेस्ट के नाम पर प्राइवेट लैब ने जम कर लोगों की जेब खाली की, हालांकि, बाद में राज्य सरकार ने कोरोना परीक्षण की दर को लगातार कम भी किया है। सितंबर महीने में कोरोना टेस्ट को धीरे-धीरे घटाकर 980 रुपए कर दिया गया। इसके पीछे का कारण यह है कि अब कोरोना परीक्षण के लिए आवश्यक सामग्री की लागतें भी कम हो गई है। अदालत ने भी लोगों को कम दर पर परीक्षण करने का निर्देश दिया था। तदनुसार वर्तमान दर में और 200 रुपए कम करने का निर्णय लिया गया। यानी अब टेस्ट की दर और भी कम होकर 780 रुपए हो गई है। 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-16 08:07:00

प्रतिकृया दिनुहोस्