केरल: राज्य चुनाव आयोग ने कोविड-19 की मुफ़्त वैक्सीन देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा

द वायर

मुंबई

राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से लोगों के बीच कोविड-19 का टीका मुफ्त में वितरित करने की घोषणा के बारे में जवाब मांगा है.

विजयन ने स्थानीय निकाय चुनावों के तीसरे चरण का प्रचार समाप्त होने से ठीक पहले शनिवार को यह घोषणा की थी.

चार जिलों मलाप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कसारगोड में चुनाव सोमवार को हुआ. इसके साथ ही तीन चरण के स्थानीय निकाय चुनाव सोमवार को समाप्त हो गए. मतगणना के नतीजे बुधवार को आएंगे.

राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर मामले में उनसे जवाब मांगा गया है और पूछा गया है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसी घोषणा की.

प्रकाशित तारीख : 2020-12-16 08:33:00

प्रतिकृया दिनुहोस्