आसमान में एक और उड़ान

भारतीय अंतकि अनुसंधान संगठन ने श्रीहकिटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार को कम्युकिशन सैटेलाइट की लॉन्चिंग की। यह लॉन्चिंग दोपहर तीन बजकर 41 मिनट पर PSLV-C50 रॉकेट से की गई। कोरोना काल में किसी सैटेलाइट की यह महज दूसरी लॉन्चिंग हैं। CMS-01 भारत का 42वां कम्युकिशन सैटेलाइट है। यह भारत के जमीनी इलाकों के अलावा अंडमान-किबार और लक्षद्वीप भी कवर करेगा। यह ISRO का इस साल का आखिरी मिशन भी है। यह सैटेलाइट सात साल तक काम करेगा। 44 मीटर ऊंचे चार स्टेजवाले PSLV-C50 ‘XL’ कॉन्फिग्रेशन में PSLV की यह 22 वीं उड़ान है। नॉर्मल कॉन्फ्रिगेशन में PSLV चार स्टेज/ इंजन वाला रॉकेट है। किसी मिशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रॉकेट का सिलेक्शन सैटेलाइट के वजन और उस ऑर्बिट पर निर्भर करती है जहां सैटेलाइट को पकिमा करनी होती है।

लॉन्चिंग के बाद ISRO के चैयरमेन के सिवन ने कहा कि सैटेलाइट बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है। यह अगले 4 दिन में तय जगह पर प्लेस हो जाएगा।

 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-18 07:44:00

प्रतिकृया दिनुहोस्