किसानों की भूख हड़ताल शुरू, सरकार ने दिया ये ऑफर

News 24

नई दिल्‍ली

सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की भूख हड़ताल आज से शुरू हो रही है। दिल्ली बॉर्डर के आसपास नवंबर के अंत में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बीच किसानों ने कानून को वापस करने के लिए कड़ा रुख अपनाया हुआ है। हालांकि पांच दौर की वार्ता विफल होने के बाद सरकार ने रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों से अगले दौर की वार्ता के लिए एक तारीख चुनने को कहा है।

भूख हड़ताल इस महीने के शुरू में देशव्यापी बंद के बाद किसानों द्वारा आयोजित तीसरी बड़ी राष्ट्रीय घटना है, जिसका समर्थन विपक्षी दलों और ट्रेड यूनियनों ने किया था। न्यूनतम समर्थन मूल्य या एमएसपी पर सरकार से बार-बार आश्वासन के बीच किसान भी एक बार फिर से बातचीत करने के लिए आपस में बैठक करेंगे, लेकिन अभी भी कुछ किसान संगठन चाहते हैं कि कानून निरस्त हों।

प्रकाशित तारीख : 2020-12-21 13:17:00

प्रतिकृया दिनुहोस्