विदेशी निवेश मामले में महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर - फड़नवीस

पिछले एक साल के भीतर राज्य में आए दो लाख करोड़ के निवेश को लेकर खुश राज्य महाविकास आघाड़ी सरकार पर निवेश को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष नेता देवेंद्र फड़नवीस ने जमकर निशाना साधा है।

बुधवार को ट्वीट के माध्यम से फड़नवीस ने कहा कि मंगलवार को सरकार और निवेशकों के बीच हुए 61 हजार करोड़ के सामंजस्य करार के बाद सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन सरकार को यह मालूम होना चाहिए की विदेशी निवेश  के मामले में महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है।  जब हम सत्ता में थे, विदेशी निवेश के मामले में महाराष्ट्र नंबर एक पर था। लेकिन , पिछले एक साल में, यह संख्या सीधे तीसरे स्थान पर आ गई है। फड़नवीस  ने कहा हमें खुशी है कि महाराष्ट्र में निवेश किया जा रहा है। 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-24 08:06:00

प्रतिकृया दिनुहोस्