मैच से 6 दिन पहले रोहित समेत 5 खिलाड़ियों पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, टीम से अलग किए गए

दैनिक भास्कर

नई दिल्‍ली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है। टीम के पांच खिलाड़ियों उपकप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और फास्ट बॉलर नवदीप सैनी पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है।

ये पांचों खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से 6 दिन पहले यानी शुक्रवार को मेलबर्न के एक इनडोर रेस्टोरेंट में खाना खाते दिखे थे। इसका वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि इन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप की जांच की जा रही है। पांचों खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और सफर के दौरान बाकी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से अलग रहना होगा। ये खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे, लेकिन बाकी टीम से अलग।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-02 20:33:00

प्रतिकृया दिनुहोस्