चेन्नई की लड़की ने ढाका में मुस्लिम से की शादी, NIA को नहीं मिला 'लव जिहाद' का ऐंगल

Live हिन्दुस्तान

नई दिल्‍ली

राष्ट्रीय जांच ब्यूरो यानी NIA ने हाल ही में चेन्नई के एक कारोबारी परिवार की लड़की से वॉट्सऐप पर पूछताछ की। लड़की ने बांग्लादेशी राजनेता के बेटे से शादी के लिए इस्लाम कबूला था। दोनों की मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी। एनआईए ने पूछताछ के दौरान यह पता लगाया कि क्या लड़की ने दबाव में धर्म परिवर्तन किया है, जिसे कुछ हिंदू संगठन 'लव जिहाद' का नाम देते हैं। हालांकि, एनआईए को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिससे दोनों की शादी 'लव जिहाद' साबित हो।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि महिला ने बयान दिया है कि वह अपने पति के साथ खुश है और उसने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है। 

दरअसल, लड़की के पिता चेन्नई में कारोबार करते हैं। उन्होंने पिछले साल मई में यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी को बांग्लादेश नैशनल पार्टी (BNP) के नेता के बेटे ने लंदन में अगवा किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि युवक उनकी बेटी को जबरन बांग्लादेश ले गया जहां उसे जबरन धर्मांतरण कराया गया। लड़की लंदन में युवक के साथ पढ़ती थी।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-06 08:26:00

प्रतिकृया दिनुहोस्