बिल्डरों को प्रीमियम में 50 प्रतिशत की मिलेगी छूट

बुधवार को उद्धव सरकार की कैबिनेट बैठक हुई ,जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। बैठक में बिल्डरों को प्रीमियम में 50 प्रतिशत की छूट देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। पिछली कैबिनेट बैठक में कांग्रेस ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था, लेकिन, सरकार के तीनों दलों के बीच विचार-विमर्श के बाद आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। साथ ही, मंत्रिमंडल की बैठक में औरंगाबाद हवाई अड्डे को छत्रपति संभाजी महाराज  का नाम देने का भी फैसला लिया गया है। 

  पिछले कुछ दिनों पहले ही 31 मार्च 2021 तक प्रॉपर्टी खरीद पर स्टैम्प ड्यूटी कम कर दी गई थी। वहीं एक जनवरी से 31 मार्च 2021 तक स्टैम्प ड्यूटी में 1.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस फैसले से हजारों प्रॉपर्टी खरीदारों को फायदा होने वाला है।

 निर्माण व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए स्टैम्प ड्यूटी में छूट दी गई है। इससे पहले, 31 दिसंबर 2020 तक स्टैम्प शुल्क में छूट दी गई थी। अब, एक बार फिर बिल्डरों को प्रीमियम में 50 प्रतिशत छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, जिससे निर्माण व्यवसाइयों को भी लाभ होगा।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-07 08:19:00

प्रतिकृया दिनुहोस्