2 दिन में 1800 रुपये उछाल के बाद सोने के दाम में भारी गिरावट, जानिए क्या भाव बिक रहा है गोल्ड

वैश्विक बाजारों में गिरावट और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उछाल के बीच आज सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर, शुरुआती कोराबार में सोने की वायदा दर 0.53% अर्थात 214 रुपये घटकर 40,258 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी से वैश्विक बाजार में पैदा हुई अनिश्चतता के बीच निवेश के सबसे सुरक्षित साधन सोने में काफी निखार आया है. सोने के अलावा, चांदी के रेट में भी एमसीएक्स पर वायदा की कीमत 0.6% की गिरावट के साथ सिल्वर 47,266 प्रति किलोग्राम रही.

खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव पैदा होने के बाद भारत के वायदा बाजार में दो लगातार दिनों में सोने के भाव में 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा का उछाल आया था जबकि हाजिर बाजार में यह पीली धातु 42 हजारी बन गई थी. देश के वायदा एवं हाजिर बाजार में सोमवार को सोने का भाव रिकॉर्ड नई बुलंदियों पर चले गए थे. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2013 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा.

वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमतें आज लगभग सात साल के उच्च स्तर से नीचे आई हैं. अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के आगे न बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में हालिया तेजी के बाद कुछ लाभ हुआ है. सोना हाजिर 0.2% की गिरावट के साथ 1,582.59 डॉलर पर लगभग सात साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद 0.2% गिरकर 1,562.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अन्य स्थानों पर चांदी 0.5% फिसलकर 18.06 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

प्रकाशित तारीख : 2020-01-08 00:23:09

प्रतिकृया दिनुहोस्