पाक के लिए जासूसी करने वाला पूर्व सैनिक गिरफ्तार

यूपी एटीएस की मेरठ टीम ने शुक्रवार को हापुड़ से पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम आरोपी को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। आरोप है कि पूर्व सैनिक देश की आंतरिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाओं को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए लीक कर रहा था। सौरभ शर्मा की पत्नी पूजा सिंह के एकाउंट में आईएसआई एजेंट ने रकम भेजी थी। बताया जा रहा है कि एटीएस ने इस संबंध में तमाम साक्ष्य जुटाए हैं। एटीएस की टीम ने हापुड़ जिले से यह गिरफ्तारी की है। आरोपी पूर्व सैनिक 2013 में सेना में भर्ती हुआ था। एटीएस ने इससे पहले भी पूर्व फौजी को हिरासत में लिया था। लेकिन उस समय पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। 

यह हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना के बिहुनी गांव का रहने वाला है। आरोपी सौरभ ने मई 2020 में मेडिकल कारणों से सेना की नौकरी छोड़ी थी। इस संबंध में लखनऊ के एटीएस थाने में सौरभ शर्मा के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ शर्मा से पूछताछ के बाद कुछ अहम सबूत हाथ लगे है।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-10 07:48:00

प्रतिकृया दिनुहोस्