कलवा-मुंब्रा और दिवा में चार दिनों से पानी नहीं

ठाणे मनपा क्षेत्र में आने वाले कलवा-मुंब्रा और दिवा में बीते चार दिनों से जलापूर्ति बंद है। ऐसी स्थिति में तीनों क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। वहीं क्षेत्रों में पेयजल समस्या को दूर करने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक शानू उर्फ असरफ पठान ने मनपा आयुक्त कार्यालय के बाहर हंडा आंदोलन किया। 

इस घटना के बाद अधिकारी सक्रिय हुए और क्षेत्रों में स्वतंत्र जलापूर्ति का प्रबंध किए जाने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद यह आंदोलन वापस लिया गया। वहीं राकांपा नगरसेवक पठान ने कहा कि मुझे पद की लालसा नहीं है। पानी के लिए मैं इसी तरह संघर्ष करत रहूंगा। उल्लेखनीय है कि ठाणे मनपा ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण कामकाज के लिए शटडाउन किया था। इस दौरान लगातार 24 घंटे के लिए जलापूर्ति को बंद कर दिया गया। काम करने के बाद जलापूर्ति शुरू करते ही शीलफाटा में पाइप लाइन फूट जाने के बाद लगातार 40 घंटे तक जलापूर्ति को पूरी तरह बंद कर दिया गया।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-12 07:52:00

प्रतिकृया दिनुहोस्