अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश को कम वैक्सीन : टोपे

शनिवार से कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सहित पूरे देश में शुरू टीकाकरण के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में 17 लाख 50 हजार से अधिक वैक्सीन की आवश्यकता है, जबकि राज्य को सिर्फ साढ़े नौ  लाख के करीब वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। टोपे ने कहा कि  महाराष्ट्र को छोड़कर अन्य राज्यों को स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या के अनुसार वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है, जबकि महाराष्ट्र को करीब साढ़े नौ लाख वैक्सीन दिया गया है, जो राज्य के साथ अन्याय है।

टोपे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए आठ लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिन्हें शनिवार से टीका लगना शुरू हो गया है। टोपे ने आगे कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से हमने राज्य में और वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात की तो उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को मिलाकर कुल केंद्र सरकार ने 1.65 करोड़ के टीके की खरीदी की है। जिसमें से सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के स्वास्थ्यकर्मियो के संख्या के अनुसार उन्हें भेज दिया गया है। 

प्रकाशित तारीख : 2021-01-17 07:04:00

प्रतिकृया दिनुहोस्