सुनील तिवारी ने लिया के आर पी  प्रशिक्षण 

राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज मे  11 से 15फ़रवरी तक इंट्रीग्रेटेड टीचर ट्रेनिंग प्रोगाम (निष्ठा )नेशनल इंटेटिव फार स्कूल हेड्स एंड  टीचर्स हॉलिस्टिक अडवान्समेंट्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमे संस्थान के निदेशक  सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । सुनील कुमार तिवारी ने बताया की यह पूरा कार्यक्रम एन सी ई आर टी के तत्वाधान मे एवं देख रेख मे किया गया।

तिवारी ने यह भी बताया कि प्राथमिक विद्यालयों मे लर्निंग आउट कम को बढ़ाने के लिये कई  चरणों मे प्रत्येक शिक्षकों को ब्लॉक स्तर मे प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इसके बाद कक्षा 1से 8 तक के बच्चो  का लर्निग आउट कम की  परीक्षा ले करके यह देखा जायेगा की कोई कमी तो नहीं रहा गयी हैं। यदि कमी  रह  जायेगी तो पुनः तैयारी कराकर न्यूनतम अधिगम उपलब्धि लायी जाएगी।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-16 07:08:58

प्रतिकृया दिनुहोस्