'कोवीशील्ड' को मिल सकती है दुनियाभर में इस्तेमाल की मंजूरी

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोवीशील्ड को जल्द ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल की इजाजत मिल सकती है। कोवीशील्ड को तीन जनवरी को भारत में ड्रग रेगुलेटर ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी। 16 जनवरी से भारत में शुरू हुए वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने SII से कोवीशील्ड के 1.1 करोड़ डोज की डील की है।

कोवीशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने मिलकर बनाया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि SII रैपिड असेसमेंट के लिए फुल डेटा सेट्स जल्द उपलब्ध कराएगा। इसके आधार डब्ल्यूएचओ  तय करेगा कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को इंटरनेशनल स्तर पर इस्तेमाल की इजाजत दी जा सकती है या नहीं।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-19 08:42:00

प्रतिकृया दिनुहोस्