शाहीन बाग प्रोटेस्ट: सुप्रीम कोर्ट ने संजय हेगड़े को बनाया मध्यस्थ, प्रदर्शनकारियों से बातचीत की दी जिम्मेदारी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिकाओं पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि आपको विरोध करने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए आप सड़क जाम नहीं कर सकते. अदालत ने इस मामले में सीनियर वकील संजय हेगड़े को प्रदर्शनकारियों को मनाने की जिम्मेदारी दी है. साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने को कहा है. अब इस मामले की 24 फरवरी को सुनवाई होगी.

इन्हें दी प्रदर्शनकारियों को मनाने की जिम्मेदारी
सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े के साथ वकील साधना रामचंद्रन को वार्ताकार के तौर पर नियुक्त किया है. इसके साथ ही वजहत हबीबुल्लाह, चंद्रशेखर आजाद इस दौरान वार्ताकारों की मदद करेंगे.
 

प्रकाशित तारीख : 2020-02-18 04:27:47

प्रतिकृया दिनुहोस्