पाकिस्तान-अफगानिस्तान में तबाही के संकेत

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) कथित तौर पर अफगानिस्तान में छोटे-छोटे आतंकी समूहों को फिर से एकजुट करने की कोशिश में लगा है और इससे क्षेत्र में आतंकी खतरे के बढ़ने की भी आशंका है। आतंकी संगठन अल कायदा टीटीपी को संचालित कर रहा है। 

रिपोर्ट में कहा गया कि तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान पिछले साल सिर्फ तीन महीनों के अंदर 100 से ज्यादा “सीमा पार” हमलों के लिए जिम्मेदार था। 

‘‘एनालिटिकल सपोर्ट ऐंड सैंक्शंस मॉनीटरिंग टीम’’ की 27वीं रिपोर्ट इराक में इस्लामिक स्टेट और लेवांट (दाइश), अलकायदा व अन्य संबंधित समूहों से जुड़ी सुरक्षा परिषद की समिति को सौंपी गई। इसमें कहा गया, “टीटीपी ने अफनानिस्तान में छोटे-छोटे आतंकी समूहों को कथित रुप से फिर से एक करने का काम किया है, जिसका संचालन अलकायदा कर रहा था।” रिपोर्ट के मुताबिक, “इससे अफगानिस्तान, पाकिस्तान और क्षेत्र में खतरा और बढ़ने की आशंका है।” उसमें कहा गया है कि जुलाई और अगस्त में पांच समूहों ने टीटीपी के प्रति निष्ठा का संकल्प व्यक्त किया था।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-07 08:36:00

प्रतिकृया दिनुहोस्