सीएम नीतीश ने किया नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, शाहनवाज को उद्योग तो नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग

दैनिक जागरण

नई दिल्‍ली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के पौने तीन महीने बाद कैबिनेट का विस्तार (Bihar Cabinet expansion) कर दिया गया। मंगलवार (9 February ) को कुल 17 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने शपथ दिलाई, जिसके बाद नीतीश सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश होती है कि लगभग सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व हो। मैं सभी नए मंत्रियों को बधाई देता हूं। सबसे यही आग्रह करूंगा कि वे पूरी निष्ठा के साथ बिहार की सेवा करें। अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

नीतीश कुमार ने नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया । केंद्र में मंत्री रहे भाजपा के शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग दिया गया है।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-09 18:59:00

प्रतिकृया दिनुहोस्