कोरोना टीकाकरण में भारत दूसरे स्थान पर34 दिनों

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के खिलाफ तेज टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। तेजी से टीकाकरण के मामले में भारत से आगे अब केवल अमेरिका ही है। मंत्रालय का कहना है कि बीते 34 दिनों में ही देश में एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों के कोविड टीकाकरण का आंकड़ा हासिल कर लिया गया है। मिली जानकरी के अनुसार, अमेरिका ने 31 दिनों में इस आंकड़े को हासिल किया था, जबकि ब्रिटेन ने इसे 56 दिनों में पूरा किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 फरवरी को एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन डोज दिए गए।

गुरुवार को वैक्सीन की 6,58,674 डोज दी गई। देश में अब तक  स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड वैक्‍सीन की कुल 1,04,49,942 डोज लगाई गई हैं। इनमें से स्वास्थ्यकर्मियों को 70,52,845 डोज दी गई हैं, जिसमें से पहली डोज 62,95,903 लाभार्थियों को, जबकि दूसरी डोज 7,56,942 लाभार्थियों को दी गई। अब तक 33,97,097 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई है। मालूम हो कि देश में 16 जनवरी से कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। वैक्‍सीन की पहली डोज लेने वाले लोगों को 28 दिन पूरे होने के बाद 13 फरवरी से दूसरी खुराक लगाई जानी शुरू की गई है। अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को दो फरवरी से कोविड वैक्‍सीन लगाई जानी शुरू की गई थी। टीकाकरण अभियान के 34वें दिन कुल 6,58,674 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 4,16,942 लाभार्थियों को पहली खुराक, जबकि 2,41,732 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को दूसरी खुराक लगाई गई।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-20 09:05:00

प्रतिकृया दिनुहोस्