बंगाल ने बनाया बदलाव का मन : मोदी

पश्चिम बंगाल के हुगली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा हमला बोला। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी का नाम लिए बिना ही निशाना साधा और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि कभी लोकगीतों में कलकत्ता के गुण गाए जाते थे। उन्होंने कहा कि कभी गीत गाते थे कि कमाने कलकत्ता गए हैं।

उन गीतों में यह बताया जाता था कि परिवार का शख्स जब कलकत्ता से लौटकर आएगा, तो क्या लेकर आएगा। आज यह स्थिति नहीं है। उस दौर में कलकत्ता बिहार, पूर्वोत्तर समेत तमाम राज्यों के लिए आदर्श शहर था, लेकिन आज बंगाल के युवा खुद पलायन को मजबूर हैं, ताकि रोजगार हासिल कर सकें। टीएमसी के राज में उनके नेताओं की तो शान बढ़ी है, लेकिन गरीब परेशान हुआ है। टीएमसी के लिए 'टोलाबाज' शब्द का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां, माटी और मानुष की जगह अब टोलाबाजी ने ले ली है।

पीएम ने कहा कि हर साल किसानों को 6,000 रुपए देने वाली पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम पर भी अड़ंगा लगाया गया। पूरे देश में हर घर नल योजना चल रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल में विकास रुका है। उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान योजना से पश्चिम बंगाल के गरीब आज भी वंचित हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने जूट के रेट बढ़ाने का काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कट और सिंडिकेट का कल्चर चल रहा है। इसके चलते यहां का विकास अटक गया है। यहां निवेश की कमी नहीं है, लेकिन सिंडिकेट और कट के चलते असर हुआ है। बिना सिंडिकेट को कट दिए, यहां किराये पर बिल्डिंग भी नहीं ले सकते।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-23 08:35:00

प्रतिकृया दिनुहोस्