रेलवे यात्रियों से क्यों ले रहा अधिक किराया, ऐसा करने के पीछे बताया यह कारण

दैनिक जागरण
दैनिक जागरण

रेलवे ने कम दूरी के सफर पर किराया बढ़ा दिया है। बढ़ा हुआ किराया 3 फीसद से कम ट्रेनों पर लागू होगा। भारतीय रेलवे ने किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया है कि कोविड के चलते कम दूरी की ट्रेनों में लोग न चढें। इस किराया वृद्धि से ट्रेन से 30-40 किमी की दूरी तय रेल यात्री ट्रेन से तय करने वालों पर मार पड़ेगी। रेलवे का तर्क है कि 20-30 रुपए किराया वाले टिकट पर ही ये वृद्धि लागू होगी। 

किराया वृद्धि पर रेलवे मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से अभी भी कुछ राज्यों में स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे राज्यों के लोगों को अन्य क्षेत्रों में जानें पर स्क्रीनिंग के लिए भेजा जा रहा है और यात्रा के लिए मना किया जा रहा है। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ को रोकने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रेलवे भी तत्पर है। छोटी दूरी के पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करने वालों से अधिक कीमत वसूलने की खबरें आई हैं। रेलवे सूचित करना चाहेगा कि ये थोड़े ऊंचे किराए लोगों को गैरजरुरी यात्रा रोकने के लिए शुरू किया गया है।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-24 20:11:00

प्रतिकृया दिनुहोस्