पुलिसकर्मी भी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जहां एक तरफ राज्य सरकार कर्मचारियों को शिफ्ट में काम करवाने पर अमल कर रही है, वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने भी अपने कर्मचारियों को अब घर से काम करने यानी वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति दे दी है। महाराष्ट्र पुलिस के अपर पुलिस महासंचालक (जीडीपी) संजीव कुमार सिंघल की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।

महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी महाराष्ट्र पुलिस के इस आदेश के मुताबिक, पुलिस विभाग के क्लास ए और बी श्रेणी के अधिकारियों की उपस्थिति 100 फीसदी अनिवार्य रहेगी, जबकि पुलिस कार्यालय में काम करने वाले ग्रुप सी और बी श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फीसदी तय की गई है। जिसमें से आधे लोग यानी 25 प्रतिशत स्टाफ सुबह नौ बजे से शाम शाम बजे तक के लिए बुलाया जाएगा और बाकी बचा हुआ स्टाफ सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बुलाया जाएगा। किस पुलिसकर्मी को काम पर बुलाना है, इसका फैसला पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिस अधिकारी करेंगे। बाकी बचे हुए कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-25 08:34:00

प्रतिकृया दिनुहोस्