PM मोदी के चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व जवान तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले साल वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव के खिलाफ बीएसफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है।

दायर अर्जी में इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से याचिका रद्द होने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेज बहादुरपिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव के लड़ने के इच्छुक तेज बहादुर का नामांकन गलत जानकारी देने के कारण रद्द कर दिया गया था।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तेज बहादुर की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि तेज बहादुर न तो वाराणसी के वोटर हैं और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार थे, इस आधार पर उनका चुनास संबंधी याचिका दाखिल करने का कोई औचित्य नहीं बनता।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-19 11:42:38

प्रतिकृया दिनुहोस्