चीन ने गुल कराई मुंबई की बिजली!

पिछले साल मुंबई में हुए पॉवरकट मामले में महाराष्ट्र सरकार ने एक मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मुंबई में पावर ग्रिड फेलियर एक चीनी साइबर हमला था। इस मामले में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने साइबर विभाग से रिपोर्ट तलब की है। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात का जिक्र किया कि पॉवर ग्रिड फेलियर में चाइना का हाथ है। चाइना की तरफ से साइबर अटैक हुआ। उन्होंने कहा कि यह बात पूरी तरह सच है। जल्द ही गृह मंत्रालय से उन्हें इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मिलेगी। तीन लोगों की जो समिति इसकी जांच के लिए गठित की गई थी, उसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। पॉवर ग्रिड फेल होने के बाद ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने इस बात की आशंका जताई थी कि इसको लेकर कुछ गड़बड़ी हुई है, लेकिन उस समय विपक्ष ने यह कहकर तंज कसा था कि सरकार की गलती छिपाने के लिए मंत्री इस तरह की बात कह रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जून में चीन के पीएलए और भारतीय सेना के जवानों के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में खूनी झड़प हुई थी। इस बीच में लद्दाख से करीब 1500 मील से अधिक की दूरी पर स्थित मुंबई में 12 अक्‍टूबर को अचानक बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से दौड़ती भागती मुंबई के पहिए पूरी तरह से रुक गए। हर चीज मानों थम गई। हालांकि, कुछ घंटों की मशक्‍कत के बाद यहां की बिजली सप्‍लाई दोबारा बहाल कर दी गई और मुंबई वापस पटरी पर दौड़ने लगी। ये घटना कोई सामान्‍य घटना नहीं थी।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-03-02 08:58:00

प्रतिकृया दिनुहोस्