हैदराबाद में आयकर विभाग के छापे में 400 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

हैदराबाद स्थित एक बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान करीब 400 करोड़ रुपये की 'अघोषित' आय का पता चला है। सीबीडीटी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। सीबीडीटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छापेमारी 24 फरवरी को पांच राज्यों में कुल 20 स्थानों पर की गई। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि यह फार्मास्यूटिकल ग्रुप इंटरमीडिएट, एक्टिव फार्मास्यूटिकल अवयव (एपीआई) और फॉर्मूला निर्माण के कारोबार में लगा हुआ है और इसके अधिकांश उत्पाद यूरोपीय देशों और अमेरिका को निर्यात किए जाते हैं। सीबीडीटी ने बताया, ‘इस छापेमारी में लगभग 400 करोड़ रुपये की अघोषित आय से संबंधित साक्ष्यों का खुलासा हुआ है, जिसमें से समूह ने 350 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय स्वीकार की है।’

सीबीडीटी के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान 1.66 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किया गया है। साथ ही डिजिटल मीडिया, पेन ड्राइव, दस्तावेज आदि के रूप में साक्ष्य पाए गए हैं। बयान के मुताबिक एसएपी-ईआरपी सॉफ्टवेयर से डिजिटल साक्ष्य जुटाये गए हैं। कुछ फर्जी और गैर-मौजूद संस्थाओं से की गई खरीद से संबंधित और अन्य व्यय का भी पता चला है। सीबीडीटी ने बताया कि इस दौरान अचल संपत्ति की खरीद के लिये किये गये भुगतान से संबंधित साक्ष्यों का भी पता चला है। साथ ही अन्य खर्चों आदि का भी पता चला है।

प्रकाशित तारीख : 2021-03-02 09:10:00

प्रतिकृया दिनुहोस्