आंगनवाडी केंद्रों में दिया जाएगा गरमा-गरम आहार

महाराष्ट्र में कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए आंगनवाडी के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन आपूर्ति का ठेका महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव स्टेट फाउंडेशन संस्था को दिया गया है। कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद स्थानीय महिला मंडल और बचत समूह के मार्फत आंगनवाडी केंद्रों में गरम ताजा आहार शुरू किया जाएगा।

इस बात की जानकारी महिला व बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। विधानसभा सदस्य धर्मरावबाबा आत्राम ने इस बारे में सवाल पूछा था। इसके उत्तर में यशोमति ठाकुर ने कहा कि राज्य में पिछले साल से कोरोना संक्रमण को देखते हुए आंगनवाडी स्तर पर दिया जाने वाले गरम ताजे आहार की जगह घर पहुंच आहार की आपूर्ति का निर्णय लिया गया। महिला और बाल विकास विभाग ने एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के तहत आंगनवाड़ी शुरू करने के लिए आपातकालीन प्रबंधन विभाग को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है और अगले आदेश तक आंगनवाड़ी केंद्र शुरू नहीं करने का फैसला किया है, इसलिए ताजा गर्म आहार के बजाय घर पर पका हुआ आहार जारी रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रभाव खत्म होने के बाद आंगनवाड़ी केंद्र शुरू किए जाएंगे। इसके बाद महिला मंडल और बचत समूहों के माध्यम से आंगनवाडी केंद्रों में गरम ताजा आहार शुरू किया जाएगा। चर्चा में भारती लवेकर, संग्राम थोपटे, डॉ संजय कुटे आदि ने भाग लिया।

प्रकाशित तारीख : 2021-03-05 08:38:00

प्रतिकृया दिनुहोस्