संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू

News 24

नई दिल्‍ली

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश होंगे। दूसरे चरण में राज्यसभा सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी और लोकसभा की कार्रवाई शाम 4 से 10 बजे तक चलेगी।

बजट सत्र का ये चरण बहुत ही अहम होगा, क्‍योंकि 1 महीने वाले चलने वाले सत्र के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। बजट सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा में 99.5 फीसदी काम हुआ। लोकसभा 50 घंटे के तय समय के मुकाबले 49 घंटे और 17 चली।

संसद की कार्रवाई में भाग लेने आए सांसदों का टीकाकरण होगा, इसके लिए संसद परिसर के अंदर टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया है।

प्रकाशित तारीख : 2021-03-08 09:18:00

प्रतिकृया दिनुहोस्