संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले, भारत को विश्‍वगुरु बनाना ध्‍येय

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने संघ समागम में जुटे स्‍वयंसेवकों को अपने संबोधन में कहा कि समाज के लिए सभी वर्ग एक हैं। देश को विश्‍वगुरु बनाना है। भारत को आगे बढ़ाने में हिंदूओं की जिम्‍मेवारी अधिक है। संघ प्रमुख ने पर्यावरण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मनुष्‍य ने पर्यावरण का बहुत विनाश किया है, इसे बचाना जरूरी है।

सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत की अगुआई में रांची में संघ समागम शुरू हो गया है। राजधानी के मोरहाबादी में रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्‍टेडियम में बड़ी संख्‍या में स्‍वयंसेवक सरसंघचालक को सुनने पहुंचे हैं। डॉ भागवत ने यहां स्‍वयंसेवकों के शारीरिक प्रदर्शन का निरीक्षण किया। अपने पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम रांची पहुंचे संघ प्रमुख यहां देश-दुनिया के ज्‍वलंत मसलों पर अलग-अलग सत्रों में गंभीर मंथन करेंगे।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-20 21:46:28

प्रतिकृया दिनुहोस्