भारतीय सैनिक अर्थात साहस, शोर्य और पराक्रम : केशव कमाण्डो

बयाना उपखण्ड के गांव शेरगढ़ निवासी सैनिक हवलदार पुष्कर गुर्जर को भारत सरकार ने वीरता के लिए सेना मेडल से नवाजा हैं।

पूर्व सैनिक,मोटिवेशनल स्पीकर,यूथ आइकन और मुंबई आतंकी हमले में आतंकियों से लोहा ले चुके केशव कमाण्डो फौजी ने बताया कि हवलदार पुष्कर गुर्जर 50RR जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कार्यरत हैं।

26 जनवरी 2019 को स्थानीय इलाके के मुखबिर ने बताया कि इलाके में कई आतंकी छुपे हैं। इस खबर पर अपने सैन्य अधिकारी के नेतृत्व 40 सैनिकों की टीम के साथ 2 आतंकियों को मार गिराने में शेरगढ निवासी हवलदार पुष्कर गुर्जर ने सराहनीय भूमिका निभाई। इस कार्य के लिये 26 जनवरी 2020 को भारत सरकार ने उन्हें सैन्य वीरता पुरस्कार "सेना मेडल" SENA MEDAL से अलंकृत किया है।

21/02/20 को हवलदार पुष्कर गूर्जर बयाना रेलवे स्टेशन पर 10 बजे पहुंच रहे है उनके स्वागत के लिये पूर्व सैनिक,सैनिक और विभिन्न समाजो के स्थानीय लोग और युवा मौजूद रहेंगे।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-21 12:13:50

प्रतिकृया दिनुहोस्