भारत में आज से सभी 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिलेगी वैक्सीन

DW

नई दिल्‍ली

देश में गुरुवार 1 अप्रैल से 45 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो गया. इससे पहले के दो चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स, अंग्रिम पंक्ति के कर्मचारी और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग रहा था. देश में 16 जनवरी को वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से अब तक 6.43 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है. भारत अभी भी जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य से बहुत दूर है.

तीसरे चरण के अभियान पर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा कि जिन जिलों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां बड़े पैमाने पर टीकाकरण करें. जहां कम टीके लगे हैं, वहां टीकाकरण तेज करें. केंद्र ने राज्यों से वैक्सीन की बर्बादी रोकने को भी कहा है. ऐसी रिपोर्ट है कि कुछ राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी 17 प्रतिशत तक हो रही है. दरअसल कुछ केंद्रों में लोग टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं और टीके की बोतल खोलने के कुछ घंटे बाद वह बेकार हो जाती है.

प्रकाशित तारीख : 2021-04-02 08:09:00

प्रतिकृया दिनुहोस्