पश्चिम बंगाल में 5th फेज के चुनाव प्रचार तेज, 17 अप्रैल को 44 सीटों पर होगी वोटिंग

News 24

नई दिल्‍ली

पश्चिम बंगाल में चार चरण की वोटिंग के बाद पांचवें फेज लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। पांचवें चरण में राज्य की 45 विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को वोटिंग होगी। तमाम दलों के नेता अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझाने में जुटे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल में तीन रैली करने वाले है। प्रधानमंत्री वर्धमान, कल्याणी और बारासात में  जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह कालिम्पोंग में रोड शो और धूपगुड़ी में रैली करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज 4 रैली करने वाली हैं।

पांचवें चरण में 17 अप्रैल 44 सीटों पर वोटिंग

पांचवें चरण में जिन 44 सीटों पर वोटिंग होनी है वो हैं-  धूपगुड़ी, मयनागुड़ी, जलपाईगुड़ी, रायगंज, अबग्राम फूल बाड़ी, माल, नागर काटा, कालिम्पोंग, दार्जिलिंग, कर्सियांग, माटीगाड़ा, नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी, फांसी देवा, पानीहाटी, कमरहाटी, बरानगर, दमदम, राजारहाट न्यू टाउन, विधाननगर, राजारहाट गोपालपुर, मध्यमग्राम, बारासात, देगंगा, हाबड़ा, मीनखां, संदेशखाली, बशीरहाट दक्षिण, बशीरहाट उत्तर, हिंगलगंज, खंडघोष, वर्धमान दक्षिण, रायना, जमालपुर, मंतेश्वर, कालन, मेमारी, वर्धमान उत्तर। 

प्रकाशित तारीख : 2021-04-12 08:19:00

प्रतिकृया दिनुहोस्