चीन के खिलाफ मनोवैज्ञानिक युद्ध में जुटी अमेरिकी नौसेना, चीनी युद्धपोतों का पीछा करते हुए जारी की तस्वीर

दैनिक जागरण

नई दिल्‍ली

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी नौसेना मनोवैज्ञानिक युद्ध में जुट गई है। हाल में अमेरिकी और चीनी युद्धपोतों का आमना-सामना भी हो चुका है। हांगकांग स्थित अंग्रेजी के अखबार साउथ चाइना मार्निग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों ने पूर्व और दक्षिण चीन सागर में अपने एयरक्राफ्ट करियर स्ट्राइक ग्रुप्स तैनात कर दिए हैं।

अमेरिका ने रविवार को एक तस्वीर जारी की जिसमें दिखाया गया है कि उसके गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर चीनी एयरक्राफ्ट करियर स्ट्राइक ग्रुप्स का पीछा कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका का यह कदम चीन को स्पष्ट संदेश देने के लिए उठाया गया है। काऊशुंग स्थित ताइवान की नौसेना अकादमी के पूर्व प्रशिक्षक लू ली सिह ने कहा, 'फोटो में कमांडर ब्रिग्स अपने बेड़े के साथ बेहद रिलैक्स अंदाज में कुछ हजार गज की दूरी पर स्थित चीन के लिओनिंग शिप को देखते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रकाशित तारीख : 2021-04-12 08:28:00

प्रतिकृया दिनुहोस्