प्रिंस फ़िलिप का अंतिम संस्कार आज, सिर्फ़ 30 लोग होंगे शामिल

बीबीसी हिंदी

नई दिल्‍ली

शवयात्रा के दौरान ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा प्रिंस फिलिप के बच्चे उनकी शवगाड़ी के पीछे-पीछे चलेंगे.

कोरोना वायरस प्रतिबंधों की वजह से अंतिम संस्कार में सिर्फ़ तीस लोग ही शामिल हो सकेंगे.

बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा है कि महारानी एलिज़ाबेथ को शोकाकुलों की अंतिम सूची तैयार करने में मुश्किल फैसला लेना पड़ा है.

शुरुआत में 800 लोगों के शामिल होने की तैयारी की गई थी लेकिन अब सिर्फ़ तीस ही लोग अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं.

महारानी चाहती थीं कि प्रिंस फ़िलिप के परिवार के सभी लोगों का अंतिम संस्कार समारोह में प्रतिनिधित्व हो.

प्रकाशित तारीख : 2021-04-17 11:38:00

प्रतिकृया दिनुहोस्